मुजफ्फर नगर, मई 19 -- सिविल लाईन थाना क्षेत्र के जनकपुरी में अवैध रूप से महिलाओं की डिलीवरी कराने के लिए दाई जच्चा-बच्चा केंद्र का संचालन कर रही थी। शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची तो मौके पर कोई चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ तक नहीं मिला। जांच के दौरान विभागीय अधिकारियों को अस्पताल संचालन के लिए कोई दस्तावेज तक नहीं दिखाए गए। इसके बाद विभाग ने ओपीडी कक्ष छोड़ अस्पताल के तीन कमरों को सील कर नोटिस जारी किया है। नगर के रुड़की रोड पर जनकपुरी की गली नंबर 10 में गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी के लिए अस्पताल का संचालन एक मकान में चल रहा था। स्वास्थ्य विभाग से एसीएमओ डा. अशोक कुमार और डीएसओ डा. विक्रांत गत दिवस मौके पर पहुंचे तो वह दंग रह गए। उन्हें मौके पर दो मरीज मिले, जिसमें एक महिला डिलीवरी के करीबी महीने में थी। स्वास्थ विभाग अधिकारियों जां...