गंगापार, अगस्त 21 -- विकास खण्ड बहरिया के दांदूपुर में बने गोशाला में गंदगी का अंबार है। जानकारी के अनुसार गोशाला में तीन पशु पालक हैं। किन्तु मौके पर कोई नहीं मिला और गेट पर ताला लगा था। गोशाला में लगभग 120 पशु है। जबकि इस गोशाला में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। इस गोशाला के पशुओं की स्थित बहुत ही दैनीय है। देखने से ऐसे प्रतीत होता था कि जैसे इन पशुओं को चारा-पानी दिया हीं नहीं जाता है। वहीं पशु पालकों के संबंध में आस-पास के लोगों से जानकारी की गयी तो पता चला कि जो भी गोपालक हैं सायं सुबह ही यहां रहते हैं। गोशाला में इतनी ज्यादा गंदगी है कि बगल में ही स्थित संविलियन विद्यालय के परिसर तक बदबू आती रहती है। जिससे वहां पढ़ने वाले बच्चों के साथ अध्यापकों को भी रहने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी गंदगी के कारण विद्यालय में शिक्षण कार्य ...