मेरठ, अप्रैल 10 -- लोहिया नगर थाना क्षेत्र में दांत दर्द लेकर एक डाक्टर के यहां पहुंची महिला से अभद्रता किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता महिला ने तहरीर देकर चिकित्सक व उसके सहयोगियों पर कार्रवाई की मांग की है। लोहिया नगर इलाके की रहने वाली महिला के काफी समय से दांतों में दर्द हो रहा था। कुछ दिन पहले महिला शास्त्रीनगर रोड स्थित एक चिकित्सक के क्लीनिक पर पहुंची और दांत दिखाया। महिला चिकित्सक ने उस महिला के दांत का उपचार किया और घर भेज दिया। कुछ दिन बाद महिला के दांतों में फिर से दर्द शुरु हो गया। वह दोबारा उसी महिला चिकित्सक के यहां पहुंची और शिकायत की। आरोप है कि महिला चिकित्सक व उसके दो सहयोगियों ने महिला से हाथापाई कर दी। पीड़िता शिकायत लेकर चौकी आ गई। कुछ देर बाद महिला चिकित्सक व उसके सहयोग भी चौकी पहुंच गए और पुलिस के सामने ही द...