बोकारो, जुलाई 3 -- चिरा चास थाना क्षेत्र के योद्धाडीह में हैवानियत का विरोध करने पर देवर ने 30 वर्षीय भाभी के बांए हाथ का एक अंगुली दांत से काटकर अलग कर दिया। शोर मचाने पर घर सदस्य बचाव में आए तो आरोपी देवर पीड़िता के पति (आरोपी का सगा भाई) को जख्मी कर मौके से फरार हो गया। जख्मी हालत में पीड़िता थाने पहुंची, जहां आरोपी देवर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने आंगन के एक हिस्से से महिला का कटा हुआ अंगुली बरामद कर उसे इलाज के लिए भेजा है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पीड़िता को अकेला पा हमला कर दिया, कपड़े फाड़कर उसकी अस्मत लूटने का प्रयास करने लगा। जब पीड़िता ने शोर मचाने हुए भागना चाहा तो फिर से उसे जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद गुस्से में पीड़िता के बांए हाथ की एक उंगली दांत से काटकर...