हजारीबाग, नवम्बर 8 -- हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड हॉस्पिटल एवं मिशन होस्पिटल के तत्वावधान में शनिवार को आर्ष कन्या गुरूकुल में नि:शुल्क दंत एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चे, अध्यापक, कर्मी एवं अन्य जरूरतमंदों ने शिविर का भरपूर लाभ उठाया। स्कूली शिक्षा कार्यक्रम आयोजन कर नियमित दांतों की सफाई करने की बात कहीं। चिकित्सकों ने जरूरतमंदों को उत्तम स्वास्थ्य का परामर्श दिया। विद्यालय प्रबंधन ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर की सराहना कर चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति आभार जताया। मौके पर हजारीबाग डेंटल कॉलेज के सचिव डॉ प्रवीण श्रीनिवास ने कहा कि हमारा उद्देश्य बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं को घर तक पहुंचाना है। खासकर बच्चों के बीच जागरूकता फैलाना है। भविष्य में भी इस तरह के शिविरों का आयोज...