प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 12 -- कुंडा, संवाददाता। कृपालु महिला महाविद्यालय बुधवार को दो दिवसीय नि:शुल्क दंत शिविर लगा। शिविर की शुरुआत कृपालु शिक्षण संस्थान की अध्यक्ष डॉ. श्यामा त्रिपाठी, डॉ. कृष्णा त्रिपाठी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में जगद्गुरु कृपालु चिकित्सालय मनगढ़, वृन्दावन, बरसाना और जगदगुरु कृपालु शिक्षण संस्थान एक साथ शामिल हुए। संस्थान में अध्ययनरत छात्राओं, शिक्षकों, कर्मियों को विशेषज्ञ जांच, ब्रशिंग के डेमो के माध्यम से दांतों की देखभाल को जागरुक किया गया। इस मौके पर डॉ. मनीषा चौधरी, डॉ. पूजा नंदा, डॉ. राजीव सिंह, डॉ. मोहित बंसल, डॉ. सौजन्य पंत, डॉ. आस्था, डॉ. दिव्यांश, डॉ. अम्बरीश पांडेय, डॉ. जया टंडन आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...