बदायूं, दिसम्बर 10 -- उझानी। दो दिवसीय विकास क्षेत्र उझानी की 42 वीं बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन हुआ। दहेमूं न्याय पंचायत की टीम ओवरऑल चैंपियन रही। अहिरवारा की टीम उप चैंपियन घोषित की गई। अंतिम दिन बीईओ प्रशांत राठौर ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये। समापन समारोह में उच्च प्राथमिक विद्यालय भरकुइयां की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत पेशकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी। बीईओ ने कहा कि सभी के अंदर एक खिलाड़ी विद्यमान होता है। नोडल शिक्षक संकुल मनीष कुमार, अरविंद दीक्षित, राम किशोर पाल, संतोष उपाध्याय मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...