बगहा, अप्रैल 12 -- नरकटियागंज। शिकारपुर पुलिस ने सेमरा चौक पर छापेमारी कर दहेज हत्या कांड में दो साल से फरार महिला आरोपित रबेया खातून को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वह सेमरा चौक की निवासी है। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि वर्ष 2023 में दहेज को लेकर शबनम खातून नामक विवाहिता की हत्या में मां शाहनाज खातून ने शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित सास रबेया खातून को न्यायिक हिरासत में भेजते हुए अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...