आगरा, फरवरी 20 -- दहेज हत्या समेत अन्य के मामले में आरोपित पति राहुल कुमार, सास मीना देवी और ससुर राजेंद्र प्रसाद निवासी नगला कली को राहत मिल गई है। अदालत ने आरोपियों को साक्ष्य के अभाव में बरी करने के आदेश दिए। आरोपियों की ओर से अधिवक्ता अशोक कुमार कुशवाह ने तर्क प्रस्तुत किए। वादी देवेंद्र सिंह निवासी ग्राम बिसारना डौकी की बहन रीना की शादी वर्ष 2020 में आरोपी राहुल कुमार के साथ हुई थी। आरोप लगाया कि आरोपियों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर 27 जून 2023 को वादी की बहन को फांसी लगाकर मार डाला। गवाही के दौरान मृतका के पिता, भाई, चाचा आदि पूर्व गवाही से मुकर गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...