आजमगढ़, मई 17 -- आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र के उपटापार बांसगांव निवासी झिनकू राजभर ने अपनी पुत्री पुनीता राजभर की गला दबाकर हत्या कर दिए जाने के मामले में अतरौलिया थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर आरोपित पति सोनू राजभर, सास दुर्गावती देवी पत्नी रूदल राजभर ग्राम सहतपुर थाना अखंड नगर जनपद राजेसुल्तानपुर निवासी के खिलाफ दहेज हत्या के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही थी। सब इंस्पेक्टर रमेश सिंह ने वांछित चल रही सास को दबिश देकर उसके घर से शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...