श्रावस्ती, नवम्बर 7 -- श्रावस्ती। अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रह अभियान में पुलिस ने दहेज हज्या में वांछित महिला आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शुक्रवार को नवीन माडर्न थाना श्रावस्ती के प्रभारी निरीक्षक लाल साहब सिंह टीम के साथ वांछितों की तलाश में क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने दहेज हत्या मामले में वांछित चल रही महिला आरोपी राजगढ़ गुलरिहा निवासी राज कुमार की पत्नी को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक के साथ महिला उपनिरीक्षक अंजली वर्मा, उपनिरीक्षक शिव कुमार व महिला आरक्षी रीता शामिल रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...