मथुरा, जनवरी 29 -- थाना बरसाना पुलिस ने सोमवार रात गश्त के दौरान नगला इमाम खां तिराहे के समीप से चेकिग में दहेज हत्या के आरोप में वांछित चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। प्रभारी निरीक्षक बरसाना अरविंद कुमार निर्वाल ने बताया कि सोमवार रात उप निरीक्षक राहुल सिंह पुलिस टीम के साथ वांछितों की तलाश और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भ्रमण पर थे। तभी पुलिस टीम ने रात करीब पौने नौ बजे नगला इमाम खा तिराहे के समीप बरसाना से चेकिंग के दौरान दहेज हत्या के आरोप में वांछित धर्मवीर निवासी वरचावली, कोसीकलां और भूदेव निवासी रिठौरा, बरसाना को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मंगलवार को दोनों आरोपियों का चालान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...