हापुड़, जुलाई 29 -- कोतवाली पुलिस ने दहेज हत्या में फरार देवर को रविवार की देर रात को लाखन कट से गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि देहज की मांग पूरी नहीं होने पर भाभी की हत्या में फरार देवर भागने की फिराक में लाखन कट पर खड़ा है। सूचना के आधार पर मौके पर जाकर उसको पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया आरोपी गांव गालंद निवासी गिरीश है। अन्य आरोपियों को जेल भेज दिया गया था। सोमवार को आरोपी गिरीश को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्यायालय ने जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...