मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 11 -- दहेज हत्या के मामले में पुलिस ने पति व दो जेठ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला महमूदनगर में रुकसाना ने फांसी लगा ली थी। उसके भाई मुबारिक निवासी पुरकाजी ने दहेज के लिए उसकी बहन की हत्या करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने पति व अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। गुरुवार को थाना सिविल लाइन पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में पति शाहरुख, जेठ सलमान व राशिद को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...