देवरिया, नवम्बर 25 -- एकौना, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के अनुसा में विवाहिता की दहेज के लिए की गई हत्या के मामले में पुलिस ने पति व ससुर को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। जबकि फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। गोरखपुर जनपद के गुलहटी की रहने वाली मनीषा सिंह की बहन नेहा सिंह पुत्री स्व.शिव प्रकाश सिंह की 4 जून 2025 को अनुसा के रहने वाले मंजीत पुत्र रवि प्रताप सिंह के साथ शादी हुई थी। शनिवार की रात को अचानक तबीयत बिगड़ गई और उपचार के लिए परिजन उसे जिला अस्पताल गोरखपुर ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। बहन का आरोप है कि जब से बहन ससुराल गई, तभी से ससुराली उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे और शनिवार की रात गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने पति मंजीत, ससुर रवि प्रताप सिंह, जेठ रंजी...