संभल, अप्रैल 19 -- थाना जुनावई क्षेत्र के दुबारी कलां गांव में आठ दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई नवविवाहिता अनीता की मौत अब दहेज हत्या का रूप ले चुकी है। मृतका के भाई सत्य प्रकाश की तहरीर पर पुलिस ने पति रजनेश समेत चार ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। रजपुरा थाना क्षेत्र के बरौरा गांव निवासी सत्य प्रकाश ने बताया कि उसकी बहन अनीता की शादी आठ माह पूर्व दुबारी कलां निवासी रजनेश के साथ हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार संपन्न हुई थी। कुछ समय तक सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन जल्द ही ससुराल पक्ष द्वारा दहेज की मांग शुरू हो गई। आरोप है कि मांग पूरी न होने पर अनीता को प्रताड़ित किया जाने लगा। सत्य प्रकाश ने बताया कि बहन के पति र...