बुलंदशहर, मई 17 -- कोर्ट ने दहेज हत्या में पति को दोषी मानते हुए सात साल की सजा और एक हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है। खुर्जा के गांव भदौरा निवासी इश्तयाक खां ने 19 जून 2018 को पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी बेटी तरन्नुम खातून का निकाह गांव नागलिया नारायणपुर निवासी गफ्फार खां के साथ 4 अक्टूबर 2015 को हुआ था। ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज में बाइक और एक लाख रुपये की डिमांड करते थे। दहेज के लिए आए दिन पति गफ्फार खां, देवर भूरा, खुशनूर, फुरकान, सास बत्तो, ससुर जलीस अहमद, जेठानी शाहना और जेठ उनकी बेटी को परेशान करते थे। 19 जून 2018 को आरोपियों ने उनकी बेटी की हत्या कर दी। जब वह बेटी की सुसराल पहुंचे तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की और घर से भगा दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना के बाद चार्जशीट कोर्ट में पेश ...