मुजफ्फर नगर, सितम्बर 1 -- गांव काटका में गुरुवार को विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसी के कमरे में बेड पर पड़ा मिला था। मृतका के मायके वालों ने हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया था। पुलिस ने इस मामले में पति ओसामा के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने नामजद आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सीओ यतेंद्र नागर ने बताया कि विगत गुरुवार दोपहर को पुलिस को गांव काटका में विवाहिता की हत्या किए जाने की सूचना मृतका के मायके वालों के द्वारा दी गई थी। पुलिस के समक्ष मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया था। पुलिस के मुताबिक चार माह पहले ही जानसठ के गांव भलेड़ी के पास स्थित कॉलोनी निवासी मृतका मुस्कान का निकाह गांव काटका निवासी ओसामा पुत्र इददा से हुआ था। मृतका मुस्कान...