मऊ, जून 11 -- मधुबन। थाना क्षेत्र के सरायमेवागिरी में विगत पांच जून को विवाहिता की मौत के मामले में पुलिस आरोपितों की तलाश सरगर्मी के साथ कर रही थी। इसी क्रम में मंगलवार की सुबह उपनिरीक्षक राममिलन यादव हमराही सिपाहियों के साथ अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के क्रम में क्षेत्र भ्रमण पर थे। इस दौरान चक्काबोझ पहुंचे। यहां सरायमेवागिरी निवासी संजू मौर्य के मौत में आरोपी पति मयंक मौर्य और ससुर परमहंस कहीं भगाने के फिराक में खड़े थे, जो पुलिस को देख भागने लगे। यह देख पुलिस सक्रियता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने लाकर संबंधित धाराओं में कार्रवाई की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...