बाराबंकी, दिसम्बर 14 -- कोठी। थाना क्षेत्र के मोहउद्दीनपुर गांव में विवाहिता की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को जेल भेजा है। मोहउद्दीनपुर मजरे मदारपुर रोशन जमा खां गांव में शनिवार को 24 वर्षीय मंजीसा का शव घर के अंदर फंदे से लटका मिला था। इस घटना के बाद मृतका के मायके पक्ष ने दहेज हत्या का गंभीर आरोप लगाया था। मृतका के भाई महावीर ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया था शादी के बाद से ही मंजीसा को दहेज में बाइक न लाने को लेकर लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। दहेज की मांग पूरी न होने पर उसकी बहन की हत्या कर शव को फंदे पर लटका दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। इस मामले में पुलिस ने मृतका के पति रंजीत कुमार और ससुर मंसाराम (दिव्यांग) और सास राधा देवी के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए ...