मुरादाबाद, मई 5 -- बिलारी। कोतवाली क्षेत्र के गांव झकड़ा में विवाहिता की मौत के मामले में पिता की ओर से दी गई तहरीर पर दहेज हत्या के मामले में पति, सास, ससुर सहित चार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बिलारी थाना क्षेत्र के रहने वाले राजपाल सिंह पुत्र होते सिंह ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया कि उसने अपनी बेटी नीतू की शादी 20 फरवरी 2024 को मंगूपुरा गांव के मुकेश पुत्र नेतराम के साथ की थी, दामाद मुकेश, ससुर नेतराम, सास चंद्रवती, जेठ सियोपाल आदि दहेज के लिए प्रत्याड़ित करते थे और 3 लाख की मांग करते थे जबकि अपनी हैसियत के मुताबिक सारा दान दहेज दिया था। 3 मई को उसकी बेटी के साथ दहेज को लेकर मारपीट की गई। इस संबंध में उसकी बेटी ने अपनी मां को सूचना दी, चार मई को उसकी बेटी नीतू की पति मुकेश, ससुर नेतराम, सास च...