लखनऊ, अप्रैल 30 -- लखनऊ। अलीगंज पुलिस ने दहेज हत्या के आरोप में मां-बेटे को गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ विवाहिता के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया था। सीतापुर मछरेहटा निवासी रामस्वरूप की बेटी प्रीति की शादी एक साल पहले शिवलोक कॉलोनी निवासी अक्षय से हुई थी। शादी के बाद से ही आरोपित पत्नी को प्रताड़ित करता था। दहेज नहीं मिलने पर कई बार मारपीट की थी। 28 अप्रैल को प्रीती का शव घर में फंदे से लटकता मिला। सूचना मिलने पर रामस्वरूप बेटी की ससुराल पहुंचे। जहां घटना का पता चला। इंस्पेक्टर विनोद तिवारी ने बताया कि रामस्वरूप की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अलीगंज निवासी प्रीति के पति अक्षय गौतम और सास रामपति को गिरफ्तार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...