बस्ती, नवम्बर 5 -- बस्ती, निज संवाददाता। दहेज के लिए विवाहिता की हत्या करने के आरोपी पति को पुरानी बस्ती पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष महेश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति समेत दो के खिलाफ दहेज हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर किया गया था। आरोपी पति रहमुद्दीन निवासी अमरेया पोस्ट से जखुर्द थाना पिसांवा जिला सीतापुर को टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार सीतापुर जनपद के पिसांवा थानाक्षेत्र के अमरेया सेजखुर्द निवासी रहमुद्दीन अपनी पत्नी और 20 माह की बच्ची के साथ पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र के देईपार में रहता था। यहां दोनों इंटरलॉकिंग ईंट बनाने का काम करते थे। मृतका के पिता ने थाने में तहरीर देकर बताया है कि उनकी बेटी की शादी गांव के ही रहमुद्दीन के साथ करीब तीन साल पहले हुई थी। आरोप है कि पति रहमुद्दीन और उसका बड़...