औरंगाबाद, जुलाई 5 -- औरंगाबाद। नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना पुलिस ने शनिवार को दहेज के लिए पत्नी की गला दबाकर हत्या करने के मामले में अभियुक्त बने मृतका के पति टंडवा थाना क्षेत्र के रामनगर सूर्यपुरा गांव निवासी सत्येंद्र प्रजापति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। टंडवा थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि मामले में मृतका के भाई मदनपुर थाना क्षेत्र के शिवगंज निवासी राजू कुमार के द्वारा टंडवा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। दर्ज प्राथमिकी में राजू ने बताया कि उनकी बहन मंजू कुमारी की शादी आठ वर्ष पूर्व रामनगर सूर्यपुरा गांव निवासी सत्येंद्र प्रजापति के साथ हुई थी। शादी के बाद से सत्येंद्र प्रजापति एवं उसके घर वाले दहेज के लिए उनकी बहन के साथ मारपीट करते थे। दहेज के लिए ससुराल वालों ने बहन का गला दबाकर हत्या कर दी थी। हत्या मामले में मृतका के...