मधुबनी, अप्रैल 17 -- जयनगर। जयनगर के बस्तीपंचायत के राजपुताना मोहल्ले में नव विवाहिता सुशमिता 19 वर्ष की मौत मामले में दहेज हत्या का मामला दर्ज हुआ है। तथा इस मामले में महिला समेत दो आरोपितो की गिरफ्तारी हुयी है। मृतका के पिता जाले निवासी रमेश साह ने एफआईआर में दमाद गुड्डू साह,उसके भाई,माता आशादेवी तथा पिता दिनेश साह पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है।मृतका की सास आशा देवी तथा ससुर दिनेश साह को गिरफ्तार किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...