श्रावस्ती, सितम्बर 9 -- श्रावस्ती। दहेज हत्या मामले के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दो सितम्बर को नवीन माडर्न थाना श्रावस्ती क्षेत्र के चुरिहारपुर भटपुरवा कला में एक विवाहिता का शव दो सितम्बर को फांसी के फंदे से लगा मिला था। मृतका के पिता मुसीबत अली अली ने तहरीर देकर दहेज हत्या का आरोप लगाया था। तहरीर पर पुलिस ने पति समेत अन्य लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया था। मंगलवार को पुलिस ने दहेज हत्या के आरोपी पति हमीद उल्ला पुत्र हकीमुल्ला व ससुर हकीमुल्ला पुत्र मुर्तजा को चुरिहारपुर मोड़ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...