गोरखपुर, नवम्बर 16 -- खोराबार, हिन्दुस्तान संवाद। खोराबार पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में तरकुलही निवासी पति दुर्गेश विश्वकर्मा, सास शीतला देवी और ससुर सवरू विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर शनिवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया। मंगलवार दोपहर प्रीति विश्वकर्मा (25) की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हुई थी। भाई आर्यन विश्वकर्मा की तहरीर पर पति, ससुर, सास सहित कुल आठ लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था। बताया गया कि विवाह के बाद से लगातार दहेज की मांग और प्रताड़ना होती रही। आरोप है कि विदेश में रह रहा पति दुर्गेश ने फोन कर हत्या करवाई। पुलिस मामले की विवेचना में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...