गाज़ियाबाद, मई 21 -- लोनी। अंकुर विहार थाना क्षेत्र में मंगलवार को महिला की मौत के मामले दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर छानबीन कर रही है। कमल विहार कॉलोनी में ट्रक चालक रिंकू खान की पत्नी निशा का शव मंगलवार को कमरे में फंदे पर लटका मिला था। मैनपुरी निवासी निशा के पिता हसमुद्दीन ने बताया कि शादी के बाद से ही बेटी की सास वहीदन, ससुर इसाक, ननद रुबीना, जेठ इसरार व जेठानी चांदनी बेटी के साथ दहेज कम लाने की बात कहकर मारपीट करते थे। बेटी को तीन संतान होने के बाद भी दहेज की मांग कर रहे थे। आरोप है कि पति ट्रक चलाने के चलते अक्सर बाहर रहता है, जिसके चलते ससुराली परेशान कर रहे थे। सोमवार रात बेटी ने भाई को फोन करके बताया कि ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की है। उसे जान से मारने की बात कर रहे हैं। अगले दिन...