बागपत, जनवरी 14 -- दाहा। धनौरा टीकरी गांव में दहेज हत्या के मामले में नामजद आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। मृतका की मां ने पति, सास समेत छह लोगों को नामजद कर रिपोर्ट दर्ज कराई है। धनौरा टीकरी गांव निवासी कमल उर्फ कनक 27 वर्ष की 27 दिसंबर की रात्रि करीब 11 बजे थाना पुलिस को हत्या की सूचना मिली थी। मृतका कनक की मां रेखा निवासी परासौली थाना बुढ़ाना में ससुरालियों पर दहेज में पांच लाख एवं स्कॉर्पियो गाड़ी मांगे तथा दहेज न देने पर हत्या किए जाने का आरोप लगाया था। थाना प्रभारी दोघट सूर्यदीप सिंह ने बताया कि दहेज हत्या के मामले में वांछित चल रहे महिला के पति आशीष को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...