लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 15 -- मोहम्मदी। क्षेत्र के गांव भगनापुर में नव विवाहिता की हत्या में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया है। वहीं सास, ससुर और देवर की तलाश कर रही है। गांव अकोहरा पिहानी निवासी सुधीर ने अपनी बहन आरती 24 वर्षीय की संदिग्ध परिस्थितियों 12 दिसंबर को मौत हो गई थी। मृतका के भाई सुधीर कुमार ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने पर पुलिस ने निरीक्षक उमेश चौरसिया ने पति रोहित को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। मुकदमे में सास आरती ससुर रामचंद्र और देवर मोहित कुमार को पुलिस तलाश करने में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...