भागलपुर, मई 18 -- बिहपुर, संवाद सूत्र। गोपालपुर थानाक्षेत्र के तिरासी निवासी संतोष मंडल को पुलिस ने दहेज हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 15 मई को पीड़ित पिता ने अपनी बेटी की हत्या करने को लेकर दामाद संतोष मंडल व ससुराल वालों बालों के खिलाफ दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया और गोपालपुर थानाध्यक्ष ने जांच की। गिरफ्तार संतोष मंडल ने बताया कि उसकी पत्नी ने बुधवार की देर रात जहर खा लिया था। जिसके बाद परिजन के साथ मिलकर शव को गंगा में बहा दिया। प्रशासन के द्वारा गोताखोर की मदद से लगातार शव की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...