कुशीनगर, दिसम्बर 31 -- हाटा। हाटा कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को क्षेत्र के सिंहपुर निवासिनी विवाहिता शारदा देवी के दहेज हत्या के आरोपी को क्षेत्र के थरुआडीह गांव के सामने कट के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार शैलेंद्र सिंह पुत्र रामप्यारे निवासी सिंहपुर कार से कहीं भाग रहा था। दहेज को लेकर 15 दिन पूर्व की गई हत्या के मामले में सास, ससुर, जेठानी, देवर सहित पांच लोगों के खिलाफ मृतका के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ था। इसमें ससुर उमेश सिंह व रिश्तेदार विकास सिंह उर्फ भोला को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इस मामले में दो और आरोपियों की गिरफ्तारी शेष रह गई है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय दुबे, एसएसआई रामचरन सरोज, दारोगा संतराज यादव तथा हेड कांस्टेबल राजेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दु...