भदोही, सितम्बर 9 -- भदोही, संवाददाता।दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित कर हत्या करने का आरोपित पति गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मेडिकल एवं लिखा पढ़ी के बाद जेल रवाना किया। कोतवाली के एसआई सरफराज अहमद ने बताया कि पांच सितंबर को शहर के काजीपुर मोहल्ले में ससुराल के लोगों के खिलाफ तहरीर मिली थी। आरोप था कि दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित करके हत्या कर दिया था। महिला को हत्या के नियत से छत से फेंकने के कारण मौत इलाज के दौरान हो गई थी। तहरीर मिलने के बाद संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया। मुखबिर की सूचना पर सोमवार को मृतका के पति अमन निवासी काजीपुर को बड़ी मस्जिद के पास से गिरफ्तार किया गया। टीम में उनके अलावा जितेंद्र सिंह, रविंद्र रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...