सीवान, जनवरी 25 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। नगर थाने की पुलिस ने दहेज हत्याकांड में एक महिला समेत कुल तीन लोगों को गिरफ्तार की है। गिरफ्तार अभियुक्तों में पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के कोटशिला थाना क्षेत्र के चामचका गांव निवासी सोमनाथ गोस्वामी, इनके पिता गंगाधर गोस्वामी व एक महिला शामिल है। तीनों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। बताया गया है कि बीते 22 जनवरी को नगर थाना में एक लिखित आवेदन प्राप्त हुआ था। इसमें आवेदक द्वारा आरोप लगाया गया था कि इसकी पुत्री तुलिका गोस्वामी शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी। इसको ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया और बाद में मांग पूरी नहीं होने पर इसकी हत्या कर दी। घटना को आत्महत्या का रूप देने का भी प्रयास किया गया है। सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हु...