गंगापार, जुलाई 20 -- संदिग्ध हालात में कमरे में फांसी पर लटकी विवाहिता की मौत के मामले में डेढ़ लाख रुपये व बाइक दहेज में न दे पाने के कारण पति, ससुर, चचिया ससुर व चचिया सास के खिलाफ विवाहिता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मांडा पुलिस ने आरोपी पति व ससुर को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा। 14 जुलाई को दोपहर थाना क्षेत्र के कोसड़ा कला गांव में 25 वर्षीय शीला ऊर्फ रमता पत्नी राम रतन ऊर्फ मनीष यादव का शव उसके कमरे में फांसी से लटका मिला था। पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर मायके पक्ष के लोगों के सामने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मामले में विवाहिता शीला ऊर्फ रमता के पिता महा नारायन यादव निवासी बेलवनिया, खंभरपुर, थाना कोरांव ने थाने में तहरीर दी थी कि उसने 2021 में अपने बेटी शीला की शादी मनीष यादव ऊर्फ राम रतन के साथ की थी और दहेज में अपनी है...