प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 6 -- बाबा बेलखरनाथ धाम, हिन्दुस्तान संवाद। दहेज में बाइक की मांग पूरी न होने पर ससुरावालों ने विवाहिता को मारपीट कर घायल कर दिया था। आरोपी पति सहित परिवार के अन्य लोग फरार हो गए थे। मायके वालों को सूचना मिलने पर बेटी की ससुराल गुतौली गांव पहुंचे थे। घायल विवाहिता को मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी मौत हो गई थी। पिता की तहरीर पर कंधई पुलिस ने पति, सास-ससुर सहित अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। तीन महीने बाद हत्यारोपी वहावुदीन के साथ सह अभियुक्त को पुलिस ने थाना क्षेत्र के पास गुतौली रोड से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। थानाध्यक्ष कधंई गुलाबचंद सोनकर ने बताया कि जून में एक थाना क्षेत्र के गुतौली गांव की विवाहिता की मारपीट कर घायल कर दिया था। इलाज के दौरान मौत हो गई थी, दहेज हत्यार...