लखनऊ, फरवरी 18 -- लखनऊ। सआदतगंज कोतवाली में विवाहिता को पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। आरोपित ने पांच लाख रुपये दहेज मांगा था। मोतीलाल पुल निवासी महिला का निकाह 21 अप्रैल 2020 को अमीनाबाद गुइन रोड निवासी मो. बिलाल सिद्दीकी से हुआ था। ससुराल पहुंचने के साथ ही दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। महिला पर मायके से पांच लाख रुपये लाने का दबाव पति और ससुराल वालों ने डाला। बात नहीं मानने पर कई बार पीटा गया। नवंबर 2023 में बिलाल ने पत्नी के साथ मारपीट की। फिर उसे मायके छोड़ दिया। बेटी का घर बचाने के लिए पिता ने दामाद और उसके परिवार की मिन्नतें की। कोई रास्ता नहीं निकला। इस बीच आरोपित ने मोबाइल से मैसेज तीन तलाक दे दिया। इंस्पेक्टर सआदतगंज बृजेश कुमार ने बताया कि बिलाल, उसकी मां सबीहा, भाई इरफान और पांच ननदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।...