मुरादाबाद, दिसम्बर 9 -- दहेज में पांच लाख रुपये और एक कार की डिमांड को नाकारना एक विवाहिता को भारी पड़ गया। आरोप है कि ससुरालवालों ने उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने कोतवाली पहुंचकर आरोपित ससुरालियों के खिलाफ तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। नगर के मोहल्ला बहेडोवाला, वार्ड संख्या 7 निवासी मुस्कान ने कोतवाली पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका निकाह 14 जून 2025 को थाना डिलारी के गांव सदरपुर निवासी सनीफ के साथ हुआ था। निकाह के समय पीड़िता के पिता व परिजनों ने अपनी सामर्थ्य से अधिक दान-दहेज दिया था, लेकिन इसके बावजूद पति, ससुर व देवर दहेज से संतुष्ट नहीं थे। पीड़िता का आरोप है कि निकाह के कुछ ही दिनों बाद ससुराल पति, ससुर और देवर द्वारा लगातार एक कार और पांच लाख रुपये की मांग की जा रही थी, जब पीड़िता और उसके मा...