हापुड़, अक्टूबर 29 -- हापुड़। नगर के एक मोहल्ला निवासी दो बहनों को दहेज में कार और दस लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। ससुरल और जेठ ने कमरों में घुसकर बदतमीजी करने का आरोप लगाया गया। एसपी के आदेश पर महिला थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। नगर के मोहल्ला निवासी दो बहनों ने एसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उनका विवाह 27 नवंबर 2024 को दिल्ली निवासी तरूण शर्मा व करन शर्मा के साथ हुआ था। माता पिता ने अपनी हैसियत से अधिक करीब 25 लाख रूपये का खर्चा किया था । शादी के कुछ समय बाद से ही तरुण शर्मा , करन शर्मा, ससुर आसू शर्मा, सास कुसुम शर्मा, जेठ रवि शर्मा, देवर विनय शर्मा शादी में मिले दान दहेज से खुश नहीं थे। आए दिन दोनों बहनों को कम दहेज का ताना मारने लगे। ससुराल...