हजारीबाग, मई 6 -- हजारीबाग । दहेज मुक्त विवाह काअनोखा समारोह आयोजित किया गया, जिसमें दहेज की प्रथा को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया। नेमचंद कुमार ने कुमारी खेमिया के साथ दहेज मुक्त विवाह किया। यह विवाह ग्राम पार टांड़, बेको शिव मंदिर में आयोजित किया गया था। दोनों परिवारों की तरफ से कोई दहेज नहीं लिया गया और विवाह समारोह में फिजूल खर्च से बचा गया। सरल जीवन जीने पर जोर दिया गया।नेमचंद कुमार और कुमारी खेमिया को संघ द्वारा मोमेंटो और प्रशस्ति सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया। मौके पर संघ के संस्थापक प्रभारी कृष्णकांत यादव, जिला अध्यक्ष अमरदीप कुमार, जिला संगठन मंत्री रामस्वरूप मिस्त्री और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...