रामपुर, सितम्बर 15 -- स्वार बाजपुर मार्ग पर रविवार को हुई बैठक में मुस्लिम समाज के लोगों ने एकमत होकर दहेज प्रथा को समाप्त करने और बच्चों को दीनी तालीम के साथ दुनियावी तालीम दिलाने पर जोर दिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि शादी समारोह में फिजूल खर्ची पर पूरी तरह रोक रहेगी,शादी में अनावश्यक बैंड बाजा और डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा,दहेज की मांग करने वाले व्यक्ति का समाज पूरी तरह बहिष्कार करेगा। बेटियों को भी समान अधिकार देते हुए विरासत में बराबरी का हिस्सा दिया जाएगा, बच्चों को केवल धार्मिक शिक्षा ही नहीं,बल्कि आधुनिक शिक्षा भी दिलाने पर जोर दिया गया ताकि वे भविष्य में समाज और राष्ट्र की प्रगति में योगदान दे सकें। बैठक में सांसद मोहिबुल्लाह भी मौजूद रहे। इस दौरान मुफ्ती निजामत,शुएब कासमी,अली आदिल खां,हाजी सदाकत, हामिद गोल्डन,जमीर अहमद...