छपरा, मई 23 -- तरैया । थाना क्षेत्र के नवरत्नपुर गांव में स्थानीय थाना पुलिस टीम ने छापेमारी कर दहेज प्रताड़ना में आरोपित मां- बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । गिरफ्तार होने वालों में सोनू कुमार व लालती देवी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि उक्त आरोपित कई महीनों से फरार चल रहे थे। नंदनपुर में मारपीट में पिता-पुत्री समेत छह घायल तरैया। थाना क्षेत्र के नंदनपुर गांव में भूमि विवाद में हुई मारपीट में पिता-पुत्री समेत छह लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये हैं। घायलों में अशोक महतो,पुत्री रीता कुमारी व नीरज कुमार,इंदु देवी,प्रभावती देवी,रंजन महतो शामिल हैं।सभी घायलों का उपचार रेफरल अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। गर्मी व कड़ाके की धूप में मूंग की फसल झुलसी ,किसान मायूस फोटो- 6 तरैया बगही में गर्मी से झुलसे मूंग के पौधे तरैया, एक ...