मिर्जापुर, जुलाई 21 -- जिगना। थाना क्षेत्र के गौरा गांव के छतरीपुर मजरे में दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित करने तथा जान से मारने की धमकी के मामले में नामजद आरोपियों को पुलिस ने सोमवार गिरफ्तार किया है। प्रयागराज जिले के करछना थाना क्षेत्र के अंतहिया गाँव निवासी अशोक प्रजापति ने बीते 21 जुलाई को पति और सास पर दहेज के लिए बेटी को प्रताड़ित करने और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज कराया था। थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि नामजद आरोपी राहुल प्रजापति और गीता देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...