साहिबगंज, मई 21 -- उधवा। राधानगर थाना क्षेत्र के राधानगर गांव की एक विवाहिता से दहेज प्रताड़ना को लेकर मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने बताया कि पीड़िता महिला के बयान पर खितिस रविदास एवं संध्या दासी पर दहेज को लेकर प्रताड़ित व मारपीट करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। मारपीट के मामले में एक गिरफ्तार उधवा। राधानगर पुलिस ने फुदकीपुर नौघरिया गांव में बीते मंगलवार की रात को छापेमारी कर मारपीट मामले में संतोष मंडल को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यह जानकारी थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज दी है। छापेमारी दल में थाना प्रभारी ,शिव शंकर झा आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...