साहिबगंज, सितम्बर 14 -- उधवा।राधानगर थाना क्षेत्र के पश्चिमी प्राणपुर के एक विवाहिता महिला नस्तारा खातून ने दहेज को लेकर प्रताड़ित करने को लेकर थाना में केस दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार दहेज को लेकर मारपीट कर घायल करने के आरोप में पति के अलावा दो महिला व एक पुरूष के विरुद्ध लगाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैÜ मारपीट के आरोप में आठ के खिलाफ केस राजमहल, प्रतिनिधि। मुर्गी टोला के सरफराज शेख ने मारपीट की घटना को लेकर थाने में केस दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि बीते 11 सितंबर को गांव के ही 8 नामजद लोग एकमत होकर मेरे घर में घुस गया और मारपीट की घटना को अंजाम दिया। पत्नी बचाने आई तो उसके गले से सोने का हार की छिनतई कर लिया। थाना प्रभारी हसनैन अंसारी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। 5 लाख रु निकाल लेने के आरोप में ...