प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 6 -- प्रतापगढ़। जेठवारा थाना क्षेत्र के पूरनपुर खास गांव निवासी प्रतिभा यादव की शादी 10 मई 2023 को सूरज यादव के साथ हुई थी। आरोप है शादी के बाद से ही ससुराल के लोग उसे दहेज में सोने के चेन और 50 हजार रुपये के लिए प्रताड़ित करने लगे। उसे मारने पीटने के साथ ही खाना देना भी बंद कर दिया। वर्तमान में वह एक माह से अपने मायके में रह रही है। पीड़िता ने मामले में पति सूरज यादव, देवर विकास यादव, ननद सुनीता यादव और सास अमरावती के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...