फरीदाबाद, मई 14 -- फरीदाबाद। शहर की एक महिला ने पति व ससुरालियों के खिलाफ एसजीएम नगर थाना में दहेज प्रताड़ना आदि का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार पीड़िता एसजीएम नगर में रहती है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया है कि साल-2021 में उनकी शादी सोनीपत निवासी एक युवक से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से पति और ससुराली देहज की मांग करने लगे। विरोध करने पर सभी मारपीट करते थे। एसजीएम नगर थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश कर रही है। --- कार की टक्कर से युवक घायल फरीदाबाद। डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार कार की टक्कर से स्कूटी सवार एक युवक घायल हो गया। उसे नजदीक के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सेक्टर-17 थाना की पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार घायल युवक की पहचान ...