कौशाम्बी, अगस्त 16 -- मंझनपुर, संवाददाता। दहेज न मिलने पर मुंबई में विवाहिता पर ससुरालियों ने जमकर कहर ढाया। बेरहमी से उसको मारपीट कर भूखा-प्यासा रखा गया। विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। चरवा थाना पुलिस को समसपुर गांव की रीना दिवाकर ने तहरीर देते हुए बताया कि उसकी शादी वर्ष 2023 में बलीपुर टाटा गांव के अम्बुज प्रसाद के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुरलाी लगातार उससे दहेज में एक लाख रुपया व सोने की चेन दिलाने की मांग कर रहे थे। इसको लेकर उसे कई बार मारापीटा गया। शिकायत परिजनों से की तो वह उसको बुलाकर मायके लेकर चले जाते थे। कई बार बिरादरी की इस मसले को लेकर पंचायत भी हुई। दस जुलाई को पति उसको लेकर मुंबई गया। वहां कुछ दिन तक सबकुछ सामान्य रहा। 25 जुलाई को सास मनोरमा देवी, ननद अनुसईया, जेठ गंगा प्रसाद...