सीतापुर, नवम्बर 27 -- सीतापुर, संवाददाता। दहेज में दो लाख रुपये और कार की मांग पूरी न होने पर ससुरालवालों ने पिटाई कर विवाहिता को घर से निकाल दिया। पीड़िता ने यह आरोप लगा पति समेत छह लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया है। बिसवां निवासी दीप्ती के मुताबिक वर्ष 2024 में उनकी शादी बहराइच के नाजिर पुरा पीपल चौराहा निवासी आयुष तुल्समान के साथ हुई थी। परिवार वालों ने अपनी हैसियत के अनुसान शादी में दहेज दिया था। शादी के दो दिन बाद ही ससुराल वाले दहेज में दो लाख रुपये और कार लाने का दबाव बनाने लगे। दहेज की मांग पूरी न होने पर पति आयुष मारपीट करने लगा। इसके बाद ससुराल वाले छोटी- छोटी बात पर उसे प्रताड़ित करने लगे। ससुर नवल किशोर तुल्स्मान, चाचा प्रेम प्रकाश, चाची आशा तुल्स्यान, दादी सुलोचना तुल्स्यान व अभिषेक उसके साथ मारपीट करते थे...