मेरठ, जून 10 -- ब्रह्मपुरी की एक युवती ने अपने ससुरालियों पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है। मामले में सीओ ब्रह्मपुरी को जांच के आदेश दिए गए हैं। पुलिस ऑफिस पहुंची युवती ने बताया कि उसका रिश्ता पिछले वर्ष बिजनौर के नजीबाबाद में तय हुआ था। बागपत के एक फार्म हाउस में शादी हुई। शादी में 10 लाख रुपये व घर का सामान व जेवरात दिए गए। ससुराल पक्ष के लोग खुश नहीं थे और पांच लाख रुपये की और मांग करने लगे। परिवार ने दो लाख की व्यवस्था की। इसके बाद पति 14 मई, 2025 को पत्नी को घर ले गया। एक दिन फिर उससे मारपीट की गई। ससुराल पक्ष के लोगों ने चुन्नी से उसका गला दबाकर मारने की कोशिश की। ससुरालियों के चंगुल से बचकर उसने अपने पिता को फोन किया। डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस उसे लेकर नजीबाबाद थाने ले गई, जहां उन्होंने तहरीर दी लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया...